स्नातक कला संकाय (बी0ए0)
प्रा0इतिहास,भूगोल,हिन्दी,गृहविज्ञान,राजनीतिशास्त्र,समाजशास्त्र,उर्दू
स्नातक विज्ञान संकाय (बी0एस-सी0)
रसायन विज्ञान,गणित,वनस्पति विज्ञान,भौतिक विज्ञान,प्राणि विज्ञान
स्नातक वाणिज्य संकाय (बी0काम0)
सभी अनिवार्य विषयो के साथ

ग्रामीण छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से नौरंग सिंह महाविद्यालय, करमहरी देवैथा ज़मानिया, गाज़ीपुर उ0प्र0, की स्थापना गयी की स्थापना प्रायः ऐसी जगहों पर की गयी है जहाँ पहले से महाविद्यालयों का अभाव है। ,दुर्खुशी, मरदह, गाजीपुर की स्थापना इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर की गयी। यह संस्थान कई एकड़ के परिसर में विकसित किया गया है। इस महाविद्यालय में उल्लेखनीय सफलता पायी है। छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद और शिक्षणेतर गतिविधियों की सुदृढ़ परम्परा यहाँ की विशेषता रही है।

नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षाओं के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं। प्राध्यापक अपनी कक्षाओं के प्रति सजग रहे हैं। इस बात का सदैव ख्याल रखा जाता है कि छात्र-छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार का भेद-भाव न हो। परिसर रैगिंग से पूरी तरह मुक्त है।....

Read More
#